आशु कोचिंग सेंटर के दोनों ब्रांचों के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, कई बने प्रखंड टॉपर
गिद्धौर;-प्रखंड क्षेत्र में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में इस बार आशु कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गिद्धौर और ब्रह्मपुर स्थित दोनों शाखाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे कोचिंग सेंटर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली पर फिर से मुहर लगी है।
प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के छात्र आफताब अंसारी एवं बारिसाखी उच्च विद्यालय की छात्रा चांदनी कुमारी
ने 93.60% अंक (468 अंक) प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं, सुमित कुमार ने 92.20% अंक (461) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।पीतीज हाई स्कूल की छात्रा राधा रानी ने भी 466 अंक (92.20%) प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने में सफलता हासिल की। इसके अलावा कई अन्य विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय अंक प्राप्त किए:
- चितरंजन कुमार – 432 अंक
- विशाल कुमार – 431 अंक
- रोशन कुमार दास – 430 अंक
- प्रियंका कुमारी – 429 अंक
- चांदनी कुमारी – 423 अंक
- मनु कुमार यादव – 422 अंक
- सौरभ कुमार – 422 अंक
- रानी कुमारी गुप्ता – 410 अंक
- रोशनी परवीन – 402 अंक
- मोनिका कुमारी – 402 अंक
इन विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन से कोचिंग संस्थान में हर्ष का माहौल है। संस्थान के निदेशक ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की सतत मार्गदर्शन का परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि आशु कोचिंग सेंटर की एक शाखा गिद्धौर स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के सामने तथा दूसरी शाखा ब्रह्मपुर में संचालित है। दोनों ही शाखाओं से इस वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता का परिचायक है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे