राष्ट्रीय समाचार डेस्क
सरना स्थल संरक्षण की मांग पर बंद को मिला व्यापक समर्थन- विक्की कुमार धान
रांची/हजारीबाग:-आदिवासी संगठनों और सामाजिक संगठनों के आह्वान पर आयोजित रांची बंद पूरी तरह सफल रहा। बंद का आयोजन केन्द्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाव मोर्चा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया था, जिसमें समाज के जागरूक नागरिकों, छात्र-युवाओं और संघर्षशील साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं बंद से एक दिन पूर्व, 21 मार्च को मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दी और सरकार से सरना स्थल की रक्षा की मांग की। 22 मार्च को आयोजित बंद के दौरान बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान और परिवहन सेवाएं काफी हद तक प्रभावित रहीं। जबकि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव विक्की कुमार धान ने बंद की सफलता पर पत्र जारी कर कहा कि सभी सहयोगी संगठनों, समाज के गणमान्यजनों, छात्र-युवाओं एवं नागरिकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, यह संघर्ष केवल एक आंदोलन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, पहचान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प है। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन आदिवासी समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए है और आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे। साथ ही, संगठन ने प्रशासन से आदिवासी समाज की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया। इस बंद के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रही, हालांकि कुछ स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिसे लोगों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे