‘तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे…’ – स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
हज़ारीबाग़ डेस्क:-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार देर रात उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें धमकी दी गई कि “तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे।” कॉल मिलने के बाद मंत्री ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है।यह घटना उस वक्त की है जब मंत्री इरफान अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से मिलने दिल्ली के नोएडा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे थे। हफीजुल हसन इन दिनों हार्ट ब्लॉकेज की समस्या से पीड़ित हैं और उनकी हार्ट सर्जरी प्रस्तावित है।वहीं, मुलाकात के दौरान मंत्री इरफान अंसारी के मोबाइल पर नंबर 7903928578 से धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा — “तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे।”इस गंभीर धमकी के बाद मंत्री अंसारी ने रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को पूरे मामले की जानकारी दी और जांच की मांग की। फिलहाल रांची पुलिस इस कॉल की लोकेशन ट्रेसिंग और नंबर की डिटेल जांच में जुटी हुई है।पुलिस का कहना है कि कॉलर की पहचान और मंशा को लेकर गंभीरता से छानबीन की जा रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर मंत्री की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे