हजारीबाग: श्री ज्वेलर्स फायरिंग कांड का पर्दाफाश, उत्तम यादव गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार – पुलिस ने निकाली परेड
हजारीबाग:-महावीर स्थान स्थित श्री ज्वेलर्स पर 22 जून को हुई फायरिंग कांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले उत्तम यादव गिरोह के 9 सदस्यों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया।एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव गिरोह के सदस्य काली पल्सर बाइक और ग्रैंड विटारा कार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए एसआईटी टीम गठित की गई और कार्मेल स्कूल मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान संदिग्ध वाहन आते दिखे और भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सभी 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
- शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर (24), पत्थलगड़ा, चतरा
- मनीष यादव (20), बेलवाड़ी, चतरा
- मुकेश कुमार सोनी (22), बाजार टंड, चतरा
- राहुल कुमार वर्मा (21), इचाक गिद्धौर, चतरा
- शुभम अग्रवाल (19), केसरी चौक, चतरा
- गोलू कुमार (21), इचाक गिद्धौर, चतरा
- रवि रोशन (23), सतरा, चतरा
- नीतीश कुमार, बरकट्ठा, हजारीबाग
- बादल कुमार सिंह, सोहर, चौपारण, हजारीबाग
पुलिस के अनुसार, शक्ति गिरी ने ही श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग की थी। घटना के बाद स्वर्ण व्यवसायियों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था। दुकानों को बंद कर विरोध जताया गया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई थी।
जब्त सामान:-
- 9mm पिस्टल – 1
- 7.65mm पिस्टल – 1
- 9mm की 4 जिंदा गोलियां
- KF 8mm की 3 गोलियां
- ग्रैंड विटारा कार
- बजाज पल्सर मोटरसाइकिल
- 2 मोबाइल
- लाल रंग का गमछा
अभियुक्तों की परेड और पुलिस की सख्ती:-
गिरफ्तार 9 अपराधियों को समाहरणालय से जिला परिषद चौक तक परेड कराते हुए ले जाया गया। इस दौरान सभी अभियुक्त अपने चेहरे छिपाते नजर आए। शहरवासियों ने इस कड़ी कार्रवाई पर पुलिस की सराहना की।एसपी अंजनी अंजन ने स्पष्ट किया, “हजारीबाग में गैंगवार जैसी मानसिकता रखने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे तत्वों की जगह सिर्फ जेल में है। अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे