चावल लदा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक-उपचालक बाल-बाल बचे
चौपारण (हजारीबाग) :-चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक का चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित बच निकले।
थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या सड़क पर फिसलन की आशंका जताई जा रही है।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ट्रक को खाई से बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से चालक और उपचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अच्छी बात यह रही कि दोनों को मामूली खरोंचें आई हैं, किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग राहत कार्य में पुलिस की मदद करते नजर आए।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे