इंटरनेशनल रामनवमी 2025 की सफलता पर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने दी बधाई
कहा आस्था, अनुशासन और एकता की मिसाल है हजारीबाग
हजारीबाग:-इंटरनेशनल रामनवमी 2025 के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन को लेकर हजारीबाग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने समस्त राम भक्तों, आयोजन समिति, जिला प्रशासन और आम नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। एक प्रेस वक्तव्य में मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग की धरती ने एक बार फिर यह प्रमाणित कर दिया है कि यह केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का भी एक जीवंत केंद्र है। उन्होंने कहा, यह आयोजन आस्था, अनुशासन और एकता की मिसाल है, जहां हर वर्ग, हर समुदाय ने एक साथ मिलकर भक्ति, भाईचारे और व्यवस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव, जिला प्रशासन, पुलिस बल, नगर निगम, स्वयंसेवकों और समस्त आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और कुशल समन्वय के बिना यह आयोजन इस स्तर की सफलता प्राप्त नहीं कर सकता था । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकजुटता भी सशक्त होती है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले वर्षों में हजारीबाग का यह आयोजन वैश्विक स्तर पर रामभक्ति और भारतीय संस्कृति के दूत के रूप में और अधिक प्रतिष्ठा अर्जित करेगा।कांग्रेस पार्टी हमेशा से भारतीय संस्कृति, परंपरा और भाईचारे के मूल्यों की समर्थक रही है। इस आयोजन ने इन्हीं मूल्यों को नई ऊंचाई दी है ।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे