800 ग्राम अफीम के साथ चतरा का तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त!
गिद्धौर और असढ़िया के पांच तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज!
हजारीबाग:-पेलावल ओपी पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर विकास कुमार, असढ़िया गांव (सदर थाना, चतरा) का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक स्पलेंडर प्लस बाइक (नंबर JH13J-0886) भी जब्त की है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक की डिक्की में अफीम छिपाकर उत्तरी शिवपुरी, गली संख्या-16 के पास से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख पीछे बैठा युवक कूदकर भाग गया, जबकि चालक विकास कुमार को मौके पर ही पकड़ लिया गया।बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से प्लास्टिक पैकेट में बंद अफीम बरामद की गई। इस अभियान में ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, हवलदार करमचंद मांझी, आरक्षी जितेन्द्र कुमार व चालक सुरेश रजक शामिल थे।
पूछताछ में खुला नेटवर्क का राज
पकड़े गए तस्कर विकास कुमार से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो कई अन्य तस्करों के नाम सामने आए। उसने बताया कि फरार आदित्य कुमार यादव (असढ़िया गांव) गिद्धौर के आशीष साव और आशीष दांगी (बीच टोला, शिव मंदिर के पास) से अफीम लेकर हजारीबाग में सप्लाई करता था। अफीम की ढुलाई में सोनू भुइयां (असढ़िया) की बाइक का इस्तेमाल होता था।अफीम को हजारीबाग में आदित्य और सोनू, जो दोनों रूम पार्टनर हैं, के किराये के मकान में रखा जाता था और फिर ग्राहकों को बेचा जाता था।पुलिस ने विकास कुमार के अलावा आदित्य यादव, सोनू भुइयां, आशीष साव और आशीष दांगी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार विकास को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे