Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Home » क्राइम » फिर दहला रांची : जूता व्यवसायी की गला काटकर निर्मम हत्या

फिर दहला रांची : जूता व्यवसायी की गला काटकर निर्मम हत्या

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

फिर दहला रांची : जूता व्यवसायी की गला काटकर निर्मम हत्या

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। 24 घंटे के अंदर 2 हत्या से रांची दहल गया है। गुरुवार को रांची के पंडरा इलाके में एक हैरतअंगेज हत्याकांड सामने आया है, जहां जूता व्यवसायी भूपल साहू को चाकू से गले पर बेरहमी से वार करके मार डाला गया। घटना के समय भूपेश साहू अपनी दुकान “विशाल फुटवेयर” की सीढ़ियों पर खड़े थे, तभी एक अज्ञात युवक ने उन पर अचानक धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ वार किए। हमलावर ने इतनी बर्बरता दिखाई कि दुकान के बाहर की सीढ़ियां खून से लथपथ हो गईं। आसपास एक भंडारे के कारण मौके पर भीड़ जमा थी, जिसके बीच आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहा। स्थानीय लोगों ने घायल भूपल को तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचाने में असफल रहे। एसएसपी, सिटी एसपी सहित कई अधिकारी पंडरा ओपी के रवि स्टील चौक के पास हुई घटना की जांच के लिए पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया, जिसमें अपराधी की तस्वीर कैद हुई है।

लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

पुलिस ने बताया कि रातू थाने के थानेदार रामनरायन सिंह घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुट गए। बाद में पंडरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने पुष्टि की कि दोनों थानों की टीमें संयुक्त रूप से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं। सिटी एसपी राजकुमार मेहता भी मामले की गहन जांच के लिए इलाके में मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के मकसद और आरोपी की पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना पर आघात जताते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

एक दिन पहले कांके में हुई थी हत्या

बता दें कि बुधवार को कांके इलाके में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार हत्या दी थी। कांके चौक के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। अनिल टाइगर किसी काम के सिलसिले में आकर कांके चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद अनिल टाइगर जमीन पर गिर पड़े। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें आनन – फानन में रांची के रिम्स अस्पताल पहुचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Ashish Yadav

Author: Ashish Yadav

खबर वही जो सबको रखे आगे

Leave a Comment

Rashtriy Samachar हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बेलतू झंडा विवाद: सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी को पुलिस ने किया नजरबंद, धारा 144 का हवाला

बेलतू झंडा विवाद: सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी को पुलिस ने किया नजरबंद, धारा 144 का हवाला हजारीबाग/केरेडारी:बेलतू गांव में चल रहे

कैप्टन कूल एमएस धोनी मना रहे 44वां जन्मदिन, क्रिकेट से बिजनेस तक कायम है उनका जलवा

कैप्टन कूल एमएस धोनी मना रहे 44वां जन्मदिन, क्रिकेट से बिजनेस तक कायम है उनका जलवा रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन

Chatra Suicide: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

Chatra Suicide: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़ चतरा:-चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत

ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश

ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़:-हजारीबाग सदर प्रखंड के

Live Cricket