पत्थलगड़ा में जल संकट,पंचायत समिति सदस्य ने उठाई आवाज
पथलगड्डा,चतरा:- पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत भाग-1 की पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी ने बढ़ती गर्मी के बीच जल संकट को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने बताया कि नावाडीह के चरहेत में जलमीनार तो लगाई गई है, लेकिन पुरानी चापानल बोरिंग में पानी नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
जलमीनार में समस्या:
बसंती देवी ने बताया कि चरहेत में जलमीनार तो लगा दी गई है, लेकिन पुरानी चापानल बोरिंग में सबमर्सिबल पंप लगाने के कारण पानी की कमी हो गई है। उन्होंने बाजोबार और हरिजन टोला में भी जलमीनार की समस्याओं का जिक्र किया, जहां घरों में कनेक्शन नहीं होने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों की परेशानी:
उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और लोग अभी से ही पानी की समस्या को लेकर चिंतित हैं। जलमीनार लगाने का उद्देश्य ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराना था, लेकिन वर्तमान स्थिति में यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
मांग और अपील:
बसंती देवी ने संबंधित अधिकारियों से चरहेत में डीप बोरिंग कराने और अन्य स्थानों पर कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए ताकि लोगों को गर्मी में परेशानी न हो।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे