राष्ट्रीय समाचार डेस्क
हजारीबाग में ‘कठपुतली’ नाटक का मंचन, समाज को झकझोरने का प्रयास।
हजारीबाग:- वर्ल्ड थिएटर डे के अवसर पर 27 मार्च को “हो इंटरटेनमेंट” संस्था द्वारा “कठपुतली” नामक नाटक का मंचन किया जाएगा। यह नाटक झील परिसर में नवनिर्मित ओपन एम्फीथिएटर में प्रस्तुत किया जाएगा।
नाटक का उद्देश्य:
संस्था के निर्देशक रोहित वर्मा के अनुसार, यह नाटक समाज की उन रूढ़िवादी सोचों पर प्रहार करता है, जो आज भी महिलाओं को कमजोर और परतंत्र मानती हैं। नाटक में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियां और महिलाएं जीवन भर किसी न किसी की “कठपुतली” बनकर रह जाती हैं। बचपन में माता-पिता, जवानी में पति और बुढ़ापे में बच्चों के हाथों की कठपुतली। यह नाटक समाज को अपनी सोच बदलने और महिलाओं को सम्मान देने का संदेश देता है।
नाटक का निर्देशन:
नाटक का निर्देशन दीपक झा ने किया है, और सह-निर्देशक रोहित वर्मा हैं।
सभी से देखने की अपील:
रोहित वर्मा ने हजारीबाग के सभी निवासियों से नाटक देखने आने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संस्था हर महीने एक नए नाटक का मंचन करेगी।इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे