राष्ट्रीय समाचार डेस्क
सौरभ हत्याकांड: चाकू से दिल पर पहला वार, फिर दो बार में चीर दिया सीना, डराने वाली है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
मेरठ : सौरभ राजपूत हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. सबसे पहले सौरभ के दिल पर वार किया गया था. इसके बाद दो वार उसके सीने पर किया गया था।दिल चीरने के बाद उसके गर्दन को अलग करते हुए दोनों हथेलियों को काटा गया था।ड्रम में शरीर घुसाने के लिये शरीर के चार टुकड़े किये गये थे।
सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि फोरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद काफी चीजें क्लियर हो जायेंगी।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि सौरभ की हत्या लगभग दो हफ्ते पहले की गई थी।इसके बाद सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई।
डॉक्टर भी हैरान : सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि बॉडी के कई पार्ट्स के अंदर सीमेंट मिला है।उसके दांत हिल रह थे और स्किन ढीली पड़ गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे किसी को सौरभ से काफी ज्यादा नफरत थी।गर्दन के चारों ओर घाव था।दाहिने कान से 7 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के दाहिने से 4 सेंटीमीटर नीचे, ठोड़ी से 6 सेंटीमीटर नीचे, बाएं कान से 8 सेंटीमीटर नीचे, जबड़े के बाएं कोने से 4 सेंटीमीटर नीचे घाव के निशान मिले हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे