राष्ट्रीय समाचार डेस्क
हजारीबाग में युवाओं को मिली नियुक्ति, उपायुक्त ने सौंपे नियुक्ति पत्र।
हजारीबाग:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने चौकीदार के रिक्त पदों पर चयनित 182 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
नियुक्ति प्रक्रिया:
उपायुक्त नैंसी सहाय ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति तीन चरणों – दौड़, लिखित परीक्षा और शारीरिक जांच – के बाद की गई है। उन्होंने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पदस्थापन और दायित्व:
उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों को जल्द ही उनके दायित्वों और भूमिकाओं के बारे में सूचित किया जाएगा। उनकी पदस्थापना जिले के विभिन्न अंचलों और प्रखंडों में की जाएगी, जहां वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
प्रशासन की सराहना:
उपायुक्त ने इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और चौकीदार नियुक्ति समिति के प्रयासों की सराहना की।
उपस्थित अधिकारी:
कार्यक्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सदर एसडीओ बैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ जोहन टुडू, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया, डीपीआरओ रोहित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सना उस्मानी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे