चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – गिद्धौर में 23 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार
गिधौर:-पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के राज टांड़ से कॉलेज्वरी मंदिर मेला टांड़ जाने वाले मार्ग पर कुछ असामाजिक तत्व अवैध अफीम की खरीद-बिक्री की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया श्री शुभम कुमार खंडेवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।पुलिस टीम ने विधिवत छापेमारी कर मौके से कुल 23.34 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता – होरिल दांगी, ग्राम – गिद्धौर पांडेय टोला, थाना – गिद्धौर, जिला – चतरा के रूप में हुई है।इस संबंध में गिद्धौर थाना में कांड संख्या 48/25, दिनांक 03.07.2025 को NDPS Act की धारा 18(b)/22(c)/27(a)/28/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जब्त सामान की सूची:
- कुल 23.34 किलोग्राम अवैध अफीम
- दो मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल अधिकारीगण:
इस छापेमारी में शुभम कुमार खंडेवाल (भा.पु.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया,वसीम रजा, पुलिस उपाधीक्षक, चतरा,पु.अ.नि. कुमार गौतम, थाना प्रभारी, गिद्धौर थाना,स.अ.नि. विद्यानंद शर्मा, गिद्धौर थाना,गिद्धौर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।चतरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से नारकोटिक्स से जुड़े आपराधिक तंत्र को बड़ा झटका लगा है। मामले की गहराई से जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे