हजारीबाग: मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल, एसपी ने खुद संभाली कमान
हजारीबाग:-मोहर्रम 2025 के मद्देनज़र हजारीबाग पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। बुधवार को शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए खुद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मोर्चा संभाला और सुरक्षा तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
दूसरी बार मॉक ड्रिल, SP अंजनी अंजन की सक्रियता
हजारीबाग में इस वर्ष यह दूसरी बार मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। इससे पहले ईद के अवसर पर भी ऐसी ही तैयारी की गई थी। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के कार्यभार संभालने के मात्र डेढ़ महीने के भीतर यह दूसरी व्यापक अभ्यास है, जो उनके नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता दर्शाता है।एसपी अंजनी अंजन ने मीडिया से कहा,“यह मॉक ड्रिल शहरवासियों को यह संदेश देती है कि हजारीबाग पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोहर्रम पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।”मॉक ड्रिल के दौरान हजारीबाग जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौजूद रही।
इनमें शामिल उपायुक्त शशि प्रकाश रंजन,एसडीओ मयंक भूषण,एसडीपीओ अमित आनंद,शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी,बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।संवेदनशील इलाकों में क्यूआरटी वाहन, बम डिटेक्शन टीम, दंगा नियंत्रण दस्ता, एंटी-रायट गन टीम और महिला पुलिस बल की तैनाती कर संपूर्ण तैयारी का अभ्यास किया गया।
संदेश स्पष्ट: कानून-व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं
प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अफवाह फैलाने वालों और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मॉक ड्रिल से लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे