हजारीबाग में 5 जुलाई तक चलेगा शराब दुकानों का सत्यापन, बिक्री रहेगी बंद
JSBCL को हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू, चरणबद्ध तरीके से होगी दुकानों की सीलिंग
हजारीबाग:– जिले में संचालित खुदरा शराब दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी अब झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) को सौंपी जा रही है। इसको लेकर 1 जुलाई से 5 जुलाई तक भौतिक सत्यापन और हैंडओवर/टेकओवर की प्रक्रिया चल रही है।इस दौरान जिन दुकानों में सत्यापन और ट्रांसफर की कार्रवाई चल रही होगी, वहां शराब की बिक्री पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।दुकानों का सत्यापन Sale Vs Deposit के आधार पर किया जाएगा, साथ ही स्टॉक की भी जांच की जा रही है। जिन दुकानों में यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, वहां नियमानुसार बिक्री जारी रहेगी।
हस्तांतरण का शेड्यूल इस प्रकार है:-
- 1 जुलाई (सोमवार): 15 दुकानें सील की जाएंगी
- 2 जुलाई (मंगलवार): 14 दुकानें
- 3 जुलाई (बुधवार): 14 दुकानें
- 4 जुलाई (गुरुवार): 13 दुकानें
- 5 जुलाई (शुक्रवार): 11 दुकानें
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक किसी दुकान की हैंडओवर प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक वहां से शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही बिक्री पुनः आरंभ करने संबंधी आदेश जारी किया जायेगा।यह कदम राज्य सरकार द्वारा शराब कारोबार में पारदर्शिता और नियंत्रण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे