बड़कागांव थाना में शांति समिति की बैठक आज,जनप्रतिनिधियों से मांगे गए सुझाव
बड़कागांव: – आगामी मोहर्रम पर्व 2025 को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बड़कागांव थाना परिसर में आज दिनांक 01.07.2025 को अपराह्न 3:00 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, एवं मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ताकि वे अपने बहुमूल्य सुझाव एवं विचार साझा कर सकें और पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दे सकें।थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि मोहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सभी पक्षों से संवाद आवश्यक है।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने की अपील की है, जिससे समन्वय के साथ पर्व आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे