दिनदहाड़े चली गोली, दो युवक गंभीर रूप से घायल
केरेडारी:-सीकरी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरा पुल के पास दिनदहाड़े फायरिंग की सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। अज्ञात हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलीबारी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक युवक के सीने के पास गोली लगने की सूचना है।घटना की जानकारी मिलते ही जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार और सीकरी ओपी के एसआई संजीव कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। तीनों के संयुक्त प्रयास से घायलों को तुरंत केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया।घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे