36 घंटे में हजारीबाग में अपराध की तीन बड़ी वारदातें, जनता डरी-सहमी
बड़कागांव में सड़क निर्माण की सात गाड़ियां जलीं, ओकनी में डकैती, शहर में फायरिंग
हजारीबाग:-हजारीबाग जिले में बीते 36 घंटे के भीतर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक के बाद एक तीन बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इन वारदातों में फायरिंग, डकैती, और आगजनी शामिल हैं, जिससे न सिर्फ आम लोगों में बल्कि प्रशासन, व्यवसायियों और निर्माण एजेंसियों में भी भारी दहशत फैल गई है।
बड़कागांव में सड़क निर्माण स्थल पर हमला
सबसे ताजा घटना सोमवार देर रात की है। बड़कागांव प्रखंड के जोराकाठ गांव के पास एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए बन रही सड़क के निर्माण स्थल पर करीब 35 हथियारबंद अपराधी पहुंचे और एमएस पूजा इंटरप्राइजेज की सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।इन गाड़ियों में शामिल थीं —दो जेसीबी मशीन,दो हाईवा ट्रक,एक ग्रेडर मशीन,एक टैंकर,एक पिकअप वैन।हमले के दौरान निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूरों के साथ हल्की मारपीट भी की गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।
लेवी वसूली की आशंका, कोई जिम्मेदारी नहीं
पुलिस को शक है कि इस हमले के पीछे लेवी (हफ्ता) वसूली की मंशा हो सकती है, लेकिन अब तक किसी नक्सली या उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
घटना के बाद बड़कागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
फायरिंग और डकैती से भी दहशत
इससे ठीक एक दिन पहले रविवार को शहर के एक आभूषण दुकान पर सात राउंड फायरिंग की गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वहीं सोमवार सुबह ओकनी इलाके में एक घर में डकैती की घटना सामने आई।लगातार तीन बड़ी घटनाओं ने जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जनता में आक्रोश और भय
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अपराधी अब बेहिचक और खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। हम अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि अपराधियों में भय पैदा हो और आम जनजीवन सुरक्षित हो सके।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे