हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने की सीएम योगी से मुलाकात, ‘सांसद तीर्थ दर्शन’ योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में किया आमंत्रित
हज़ारीबाग़:-हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को आगामी 29 जून 2025 से शुरू हो रहे अपने महत्वाकांक्षी धार्मिक यात्रा कार्यक्रम ‘सांसद तीर्थ दर्शन अभियान’ के उद्घाटन-समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया।सांसद जायसवाल ने योगी आदित्यनाथ को स्मरण कराया कि उन्होंने बड़कागांव में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई सभा में उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आमजन से अपील की थी। उसी प्रेरणा से यह योजना तैयार की गई है, जिससे हजारीबाग क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक तीर्थ यात्रा कराई जा सके।इस यात्रा के तहत बुजुर्ग श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों —
- वाराणसी,
- प्रयागराज (संगम),
- विंध्याचल, और
- अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा।
यह कार्यक्रम 29 जून को हजारीबाग के प्रमुख धार्मिक स्थल नृसिंह स्थान परिसर से प्रथम जत्थे की रवानगी के साथ आरंभ होगा।मुलाकात के दौरान सांसद और मुख्यमंत्री के बीच झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति सहित अन्य समसामयिक विषयों पर भी गंभीर एवं सार्थक चर्चा हुई।इस संबंध में जानकारी सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने दी।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे