वर्षों बाद रोला–सरौनी मार्ग को मिली स्वीकृति, मुन्ना सिंह की पहल लाई रंग
“यह केवल एक सड़क का निर्माण नहीं, यह हजारों ग्रामीणों के संघर्ष और धैर्य की विजय है” – मुन्ना सिंह
हजारीबाग:-हजारीबाग सदर प्रखंड के रोला मोड़ से सरौनी और मरहेता मोड़ से पौता बस्ती तक की जर्जर सड़क के दिन अब बहुरने वाले हैं। वर्षों की उपेक्षा, बारिश में कीचड़ और गर्मियों में धूलभरी राह की त्रासदी अब खत्म होने जा रही है। यह संभव हो पाया कांग्रेस नेता और सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह की लगातार पहल और संघर्ष से, जिन्होंने इसे जन-सरोकार का मुद्दा बनाकर संबंधित विभाग को जगाया।मुन्ना सिंह ने 23 मई 2025 को ग्रामीण विकास विभाग, इंदरपुरी कार्यालय में मंत्री दीपिका पांडे सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए इस मार्ग की बदहाल स्थिति का बारीकी से उल्लेख किया। उन्होंने इसे केवल एक अधूरी सड़क नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य, शिक्षा और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ा मानवीय संकट बताया।मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण को विभागीय स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय न सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई है, बल्कि हजारों ग्रामीणों के विश्वास की जीत है।
जनजीवन में आएगा बदलाव:
- स्कूली बच्चों की शिक्षा अब नहीं होगी प्रभावित
- मरीजों को मिलेगा समय पर इलाज
- किसानों और महिलाओं की दैनिक यात्रा होगी सहज
- ग्रामीण अंचलों में खुशी की लहर
मुन्ना सिंह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी जनहित में हमेशा अग्रणी रही है। जब तक समाधान नहीं होता, तब तक संघर्ष ही मेरी पहचान है।”स्थानीय ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह निर्णय वर्षों के संघर्ष और धैर्य का फल है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे