अतिवृष्टि को लेकर उपायुक्त ने दिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश — वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को किया सचेत
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की बैठक के बाद जिला प्रशासन सतर्क, जल जमाव और आपदा से निपटने को लेकर दिए अहम निर्देश
हजारीबाग:-राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश और उससे उत्पन्न संभावित आपदाओं को देखते हुए झारखंड सरकार हरकत में आ गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और आपदा से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसी कड़ी में हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने देर शाम जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और मुख्यमंत्री के निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कई अहम निर्देश दिए।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे