शादी का मंडप बना मातम का घर,डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद में दुल्हे की हत्या, पिता की हालत गंभीर
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश:-शादी का माहौल, जहां खुशियों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां चीख-पुकार और मातम पसर गया। एक भयावह घटना में बारात के दौरान डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद ने दुल्हे की जान ले ली। यह दर्दनाक मामला गाजीपुर जिले के जगदीशपुर गांव का है, जहां घराती और बाराती के बीच हुए झगड़े में दुल्हन के सामने ही दुल्हे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर गांव (रेवतीपुर) निवासी ब्रिगेडियर राम के बेटे राकेश की बारात दिलदारनगर के जगदीशपुर गांव पहुंची थी। शाम को जयमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी और डीजे पर नाच-गाना चल रहा था, तभी गानों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
विवाद सुलझाने पहुंचा दुल्हा बना निशाना
झगड़ा बढ़ते देख राकेश और उनके पिता बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन स्थिति हाथ से निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक ने राकेश के सिर पर पिस्टल का बट मारा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद घराती पक्ष के युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
दुल्हन ने बचाने की कोशिश की, मगर…
घटना के दौरान जब दुल्हन ने अपने दूल्हे को खून से लथपथ देखा, तो वह स्टेज से दौड़ती हुई आई और अपनी चुनरी से उसका खून पोछने लगी। दुल्हन ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी ने रहम नहीं दिखाया। दूल्हा और उसके पिता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
अस्पताल में तोड़ा दम, पिता की हालत नाजुक
दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि ब्रिगेडियर राम की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
टूटी सपनों की दुनिया
दुल्हन के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए खेत गिरवी रखे, यहां तक कि भैंस तक बेच दी थी। अब बेटी की शादी अधूरी रह गई और उसका जीवन उजड़ गया। दुल्हन ने रोते हुए न्याय की मांग की है।
प्रशासन से न्याय की गुहार
घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे