विवेकानंद सभागार VBU में प्रोन्नतिचर्या प्रशिक्षण का भव्य समापन
JPA में आठ सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद 200 अवर निरीक्षकों ने ली पुलिस निरीक्षक पद की शपथ
हजारीबाग: झारखंड पुलिस अकादमी (JPA) द्वारा आयोजित आठ सप्ताह की प्रोन्नतिचर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागार, विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ‘पुलिस से जनता की अपेक्षा’ विषय पर एक सारगर्भित सेमिनार का भी आयोजन किया गया।समारोह के दौरान कुल 200 पुलिस अवर निरीक्षकों ने पुलिस निरीक्षक पद की शपथ ली। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पुलिस से जनता केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि त्वरित कार्रवाई, संवेदनशील व्यवहार और पारदर्शिता की भी अपेक्षा करती है। पुलिस और समाज के बीच मजबूत जनसंपर्क ही विश्वसनीयता की कुंजी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि VBU के कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा ने सभी प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई दी और कहा, “पुलिस को चाहिए कि वह आमजन में यह विश्वास उत्पन्न करे कि वह उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है।” उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कर्तव्यपरायणता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक अखिलेश जायसवाल ने कहा, “यह प्रशिक्षण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि नेतृत्व, व्यवहार और उत्तरदायित्व का अहसास कराने वाला अवसर है। हमें विश्वास है कि यह नव-निरीक्षक अपने कार्यस्थल पर जनता के बीच विश्वास कायम करेंगे।”
समापन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति के बीच सभी प्रोन्नत अधिकारियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे