17 साल का इंतजार खत्म – आरसीबी ने रचा इतिहास!
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी आखिर बेंगलुरु की झोली में
बेंगलुरु – “ई साल कप नामदे!” – आखिरकार ये नारा हकीकत बन गया। आईपीएल 2025 का फाइनल आरसीबी ने जीत लिया है। 17 सालों की लंबी प्रतीक्षा, संघर्ष और अधूरी ख्वाहिशों का अंत हुआ – और बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
मैदान पर उस ऐतिहासिक पल ने हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें नम कर दीं, जब विराट कोहली घुटनों पर बैठकर रो पड़े। ये आंसू हार के नहीं, बल्कि सालों की मेहनत और एक अधूरे सपने के पूरे होने के थे।
विराट कोहली ने निभाई अहम भूमिका
फाइनल में विराट ने एक यादगार पारी खेली, वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी ने अपने विरोधी को करारी शिकस्त दी और यह दिखा दिया कि टीम अब सिर्फ ‘फैन फेवरिट’ नहीं, बल्कि असली चैंपियन है।
जश्न में डूबा बेंगलुरु
जीत के साथ ही बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न का माहौल है। फैंस झूम रहे हैं, पटाखे फूट रहे हैं और शहर की फिजा में बस एक ही आवाज गूंज रही है – “ई साल कप नामदे!”
कोहली का वादा हुआ पूरा
विराट कोहली ने कभी कहा था – “हम कोशिश करते रहेंगे, जब तक जीत ना जाएं।” और आज, विराट और आरसीबी – दोनों ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई इंतजार लंबा नहीं होता।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे