कृतिश्री बनीं चतरा की नई उपायुक्त, रमेश घोलप का हुआ तबादला।
राज्य सरकार ने 20 जिलों के उपायुक्तों का किया तबादला, चतरा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव
चतरा:-झारखंड सरकार द्वारा राज्य के 20 जिलों में किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत चतरा जिले में भी उपायुक्त स्तर पर बदलाव हुआ है। वर्तमान उपायुक्त श्री रमेश घोलप का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह कृतिश्री जी को चतरा का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।कृतिश्री जी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। इससे पूर्व भी वे कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं।
चतरा में उनकी नियुक्ति को जिले के समग्र विकास और सुशासन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप ने फरवरी 2024 में चतरा के 38वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए।
उनके कार्यकाल को जिले में सकारात्मक बदलाव और जनहितकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए याद किया जाएगा।इस प्रशासनिक बदलाव को सरकार द्वारा प्रशासनिक प्रणाली को अधिक प्रभावशाली और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे