हजारीबाग की जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील
हजारीबाग:-सदर प्रखंड क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए रोला मोड़ से सरौनी तथा मरहेता मोड़ से पौंता बस्ती तक की सड़कों के नवनिर्माण की मांग की है।मुन्ना सिंह इंद्रपुरी स्थित कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल हजारीबाग कार्यालय पहुंचे और मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि स्थानीय कार्यपालक अभियंता को भी सौंपी गई।उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया कि ये सड़कें पिछले 15 से 20 वर्षों से जर्जर स्थिति में हैं और बरसात के मौसम में हालात और भी विकट हो जाते हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मुन्ना सिंह ने कहा, “यह मार्ग आज आम जनता के लिए आवागमन का अभिशाप बन गया है। वर्षों से विकास की मुख्यधारा से उपेक्षित इस क्षेत्र की दुर्दशा को इन सड़कों की स्थिति साफ़ दर्शाती है।”
उन्होंने सरकार से अपील की कि जनहित में शीघ्र कार्ययोजना बनाकर सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाए, जिससे हजारों ग्रामीणों को राहत मिल सके और क्षेत्रीय विकास को गति दी जा सके।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे