उपायुक्त नैन्सी सहाय के जनता दरबार में फरियादियों ने रखीं समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश
हजारीबाग:-जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। इस अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग एक दर्जन से अधिक फरियादियों ने अपने आवेदन सौंपे।जनता दरबार में प्रस्तुत समस्याओं में मुख्य रूप से मारपीट, पेंशन, आवास योजना का लाभ, भूमि अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, दाखिल-खारिज, और रोजगार से जुड़े मुद्दे शामिल रहे।
फरियादियों की प्रमुख समस्याएं:
- सदर प्रखंड से तारा प्रवीण ने अपने बच्चे के विद्यालय में नामांकन को लेकर आवेदन दिया।
- बरकट्ठा के भुवनेश दास ने अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी।
- बरही की रेणु कुमारी ने रोजगार को लेकर फरियाद की।
- अडारा (बरही) निवासी विष्णु ठाकुर ने भु-दान की भूमि पर अतिक्रमण और अवैध जमाबंदी की शिकायत की।
- ओकनी के एनुल हक ने अपनी भूमि की रसीद किसी अन्य के नाम से कटने से रोकने का अनुरोध किया।
- इचाक प्रखंड की कमता देवी ने अपने जर्जर आवास के स्थान पर अबुआ आवास योजना का लाभ मांगा।
- पदमा थाना क्षेत्र (बरही) के भगवान प्रसाद साव ने पारिवारिक भूमि विवाद और अवैध जमाबंदी की शिकायत की।
- बड़कागांव के विनय साव ने जमीन विवाद और जबरन मकान निर्माण की शिकायत के साथ आवेदन दिया।
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए निर्देश दिया कि मामले की त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे