गुमला एसपी की व्यापारियों से अपील: लेवी की धमकी से न डरें, पुलिस को तुरंत दें सूचना
गुमला:-गुमला जिले में नक्सलवाद और आपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए एसपी शंभू कुमार सिंह ने जिले के व्यापारियों और ठेकेदारों से अपील की है कि लेवी की धमकी या फिर किसी भी प्रकार के दबाव से न डरें।उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व अब भी नक्सलियों और अपराधियों के नाम का डर दिखाकर लेवी मांगने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी किसी भी कॉल या धमकी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।एसपी ने कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रखे हुए है और जो भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल होगा, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने दोहराया कि जिले के किसी भी व्यवसायी या ठेकेदार को डरने की जरूरत नहीं है — कानून और पुलिस उनके साथ है।समय पर दी गई सूचना से ही अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है। आम नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से ही अपराध मुक्त गुमला की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे