पलामू में पलटा ट्रैक्टर, दबने से चालक की मौत – मालिक पर लापरवाही के आरोप
पलामू:-शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे छतरपुर प्रखंड के डाली गांव में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक परदेशी भुइयां (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परदेशी बालू गिराने के बाद ट्रैक्टर से लौट रहा था। जैसे ही वह डाली गांव के घाटी के पास पहुंचा, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और परदेशी इंजन के नीचे दब गया। हादसा इतना भीषण था कि उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।मृतक परदेशी पाटन थाना क्षेत्र के सकलदीपा गांव का रहने वाला था और ट्रैक्टर पाटन के सतौवा गांव निवासी जयंत पांडेय का था। सूचना मिलते ही छतरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।घटना की जानकारी मिलते ही सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार पासवान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर मालिक जयंत पांडेय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे रातभर ड्राइवर से काम करवाते हैं, और हादसे के बाद अब तक न तो घटनास्थल पर पहुंचे हैं और न ही मृतक के परिजनों से कोई संपर्क किया है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे