वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बालसोकरा में जोरदार प्रदर्शन, बंधु तिर्की बोले- झारखंड में लागू नहीं होने देंगे
चान्हो,रांची:-वक्फ संशोधन बिल 2025 के विरोध में शनिवार को बालसोकरा में “वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ” कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चान्हो थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से आए महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया और वक्फ कानून को वापस लेने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने इस संशोधन को धार्मिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए सरकार से तुरंत इसे वापस लेने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो झारखंडभर में व्यापक आंदोलन होगा।कॉन्फ्रेंस में झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, बिहार-झारखंड-उड़ीसा-बंगाल के अमीर ए शरीयत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी, सहित कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।सभा को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा, “भाजपा ने मुसलमानों को परेशान करने के लिए यह बिल संसद से पास कराया है, लेकिन झारखंड में इसे किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।”वहीं, लोकेश आनंद ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वक्फ कानून के चलते बंगाल में हिंसा हो रही है और झारखंड के लोग भी आक्रोशित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रही है और उनके पास मुस्लिम समुदाय का कोई भी प्रमुख प्रतिनिधि नहीं है, फिर भी वह हितैषी बनने का दिखावा कर रही है।आमया संगठन के एस. अली ने वक्फ संशोधन बिल को धार्मिक स्वायत्तता और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया।कमरूल हक ने किसान आंदोलन की तर्ज पर इस बिल को भी वापस लेने की मांग की।इस दौरान मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा, “कोई भी कानून तभी तक उचित है जब समाज उसका समर्थन करे। यदि समाज आक्रोशित है तो ऐसे कानून का कोई औचित्य नहीं है।” वहीं, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन के जरिए भाजपा सरकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही है।कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने बहुमत के बल पर भारतीय मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों का हनन किया है।कार्यक्रम का संचालन मौलाना जावेद रहमान ने किया।मौके पर रहमतुल्लाह अंसारी (सचिव, मुत्ताहिदा ओलमा मिल्ली काउंसिल), एस. अली (नेता, ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन), आदिल अज़ीम (जिला परिषद सदस्य), मोहम्मद शाकिर (प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM), संजय महली, नुरुल्लाह हबीब नदवी, अब्दुल्लाह अंसारी (विधायक प्रतिनिधि), मौलाना नूरूल हसन, मौलाना कयूम समेत कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे