उत्पाद विभाग ने भगहर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और महुआ चुलाई शराब की जब्ती की
चौपारण:-उत्पाद विभाग ने चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और महुआ चुलाई शराब जब्त की है।इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम भगहर स्थित पुल के समीप मोहन यादव के घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब और महुआ से बनी चुलाई शराब का भंडारण किया गया है।
सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 15 पेटी अवैध विदेशी शराब और बड़ी मात्रा में महुआ चुलाई शराब बरामद की गई।संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। सभी जब्त शराब को घटनास्थल से उत्पाद विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।छापेमारी दल में शामिल अधिकारी उत्पाद अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सय्यद बेसिरुद्दीन, साधू चरण हेम्ब्रम, अनूप कुमार सिंह, सशस्त्र गृहरक्षक दल, हजारीबाग के थे।
शराब पैकिंग में स्कूली बच्चों का उपयोग, जंगल भी हो रहे नष्ट
ज्ञात हो कि भगहर पंचायत के कई गांवों में महुआ शराब निर्माण एक कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में लगभग 400 अवैध शराब भट्टियां संचालित हैं, जहां से प्रतिदिन 50–70 लाख रुपये मूल्य की शराब तैयार कर तस्करी की जाती है।मुख्यालय से दूरी होने के कारण यहां कार्रवाई तो होती है, लेकिन उसका प्रभाव स्थायी नहीं हो पाता। कार्रवाई के अगले ही दिन शराब निर्माण फिर से शुरू हो जाता है।चिंताजनक बात यह है कि शराब निर्माण और पैकिंग में स्कूली बच्चों का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है। वहीं, अवैध शराब के लिए लकड़ी की भारी मात्रा में आवश्यकता के चलते जंगलों की तेजी से कटाई हो रही है। प्रतिदिन 40–50 ट्रैक्टरों से लकड़ी ढोई जा रही है और वन भूमि पर अवैध कब्जा कर घर बनाए जा रहे हैं।वन विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद अधिकारी और कर्मचारी मौन साधे हुए हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे