हजारीबाग में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, जन्मदिन मनाकर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा
हज़ारीबाग:-हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना जय प्रकाश उद्यान पश्चिमी वन प्रमंडल की स्थायी पौधशाला के पास की है, जहां शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने दो शवों को सड़क किनारे पड़ा पाया। घटनास्थल के पास एक क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्घटना देर रात हुई होगी।दोनों मृतकों की पहचान विशाल केसरी और विशाल कुमार के रूप में हुई है। विशाल केसरी हजारीबाग के लेपो रोड, लक्ष्मी सिनेमा हॉल के पास का निवासी था, जबकि विशाल कुमार गिद्दी का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, विशाल कुमार का शुक्रवार को जन्मदिन था और इसी अवसर पर दोनों मित्र नगमा में पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हुआ।विशाल केसरी इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करता था और शहर में उसकी एक अच्छी पहचान थी। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना देर रात हुई, लेकिन समय पर कोई मदद नहीं मिल सकी, जिससे दोनों की जान चली गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई, जिससे परिवार और मित्रों पर गहरा सदमा पड़ा है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे