गिद्धौर में ब्राउन शुगर के साथ दो युवक धराए, पुलिस ने की कार्रवाई तेज
गिद्धौर:-गिद्धौर थाना क्षेत्र में चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पुलिस ने दो युवकों को छह ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमराय श्री शुभम कुमार खंडेलवाल के निर्देश पर की गई।जानकारी के अनुसार, गिद्धौर थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखे। तलाशी लेने पर उनके पास से नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान टिंकु कुमार (21 वर्ष) और आकाश कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों चतरा जिला के सदर थाना अंतर्गत ग्राम दारीयातु (मैनी महुआ) के निवासी हैं।पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल (हीरो ग्लैमर और हीरो स्प्लेंडर) और दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस संबंध में गिद्धौर थाना में कांड संख्या 25/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।इस कार्रवाई में गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा एवं थाना रिजर्व गार्ड की अहम भूमिका रही।पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे