गोरिया करमा में मनाई गई बाबा साहब अंबेडकर जयंती, उमड़ा जन सैलाब
सांसद मनीष जायसवाल और विधायक मनोज यादव ने की शिरकत, लोगों को किया संबोधित
बरही:-बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरिया करमा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर क्लब द्वारा आयोजित जयंती समारोह में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अधिष्ठापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
हालांकि मौसम ने कुछ देर के लिए बाधा डाली, लेकिन बारिश भी लोगों के जोश और बाबा साहेब के प्रति सम्मान को कम नहीं कर सकी। इस दृश्य से अभिभूत होकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह आत्मीयता और उत्साह इस क्षेत्र के सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग – समानता, आत्मसम्मान और सशक्तिकरण – पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर ज़िला परिषद सदस्य प्रीति गुप्ता, मुखिया कुमारी मीरा, समाजसेवी गुरुदेव गुप्ता, राजन यादव, अजय मेहता, विशेश्वर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे