वक्फ एक्ट 2025 के विरोध में रांची में मुस्लिम समाज का महाधरना।
राजभवन के समक्ष जुटे प्रदर्शनकारी, धार्मिक अधिकारों के हनन का लगाया आरोप।
रांची:-देशभर में विवादों के घेरे में आए वक्फ एक्ट 2025 के खिलाफ रविवार को राजभवन, रांची के सामने मुस्लिम समाज के लोगों ने महाधरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस कानून को असंवैधानिक और धार्मिक स्वायत्ता का उल्लंघन करार देते हुए इसे अविलंब वापस लेने की मांग की।धरना में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि यह कानून बिना समुचित चर्चा और विचार-विमर्श के, बहुमत के बल पर पारित किया गया है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। वक्ताओं ने कहा कि यह नया अधिनियम देश के मुस्लिम समाज के धार्मिक अधिकारों और वक्फ संपत्तियों की संरचना को प्रभावित करता है।प्रदर्शन के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा, और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
धरना में कई सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और धार्मिक नेताओं ने भाग लिया और इसे धार्मिक स्वतंत्रता का मामला बताया।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सटी घटनाओं को लेकर भी चिंता जताई गई, जहाँ हाल ही में वक्फ संपत्ति को लेकर हुई हिंसा में पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, और राज्य के डीजीपी स्वयं मौके पर कैंप कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस अधिनियम को जल्द वापस नहीं लेती, तो देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे