राज्यपाल संतोष गंगवार से ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने की शिष्टाचार भेंट।
राज भवन में हुई मुलाक़ात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
रांची:-ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन, रांची में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य और देश से जुड़े कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई।हालांकि यह भेंट पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट के रूप में मानी जा रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बैठक में विकास, प्रशासनिक अनुभवों और समन्वय के पहलुओं पर भी विचार-विमर्श हुआ।राजभवन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और दोनों वरिष्ठ नेताओं ने एक-दूसरे के कार्यकाल और अनुभवों पर भी संवाद किया।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे