आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने हजारीबाग में नए केंद्र का किया शुभारंभ।
छात्रों को मिलेगी NEET और JEE जैसी परीक्षाओं की उच्च गुणवत्ता वाली तैयारी।
हजारीबाग:- देश की अग्रणी कोचिंग संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने हजारीबाग में अपने नए कोचिंग केंद्र की शुरुआत करते हुए झारखंड में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। इस नए केंद्र का उद्देश्य मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराना है।नए केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आकाश इंस्टीट्यूट के झारखंड और बिहार के सहायक निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे।नए क्लासरूम सेंटर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह छात्रों को न केवल NEET और JEE की तैयारी में मदद करे, बल्कि उन्हें ओलंपियाड और NTSE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार कर सके। केंद्र पर फाउंडेशन-लेवल पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जो छात्रों की शैक्षणिक नींव को मजबूत करेंगे।इस अवसर पर डॉ. नवीन गुप्ता ने कहा, “हमें हजारीबाग में अपने नए केंद्र की शुरुआत करते हुए बेहद गर्व हो रहा है। यह हमारे मिशन का हिस्सा है कि हम हर छात्र को, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में रहता हो, बेहतरीन शिक्षा और संसाधनों तक पहुँच प्रदान करें। हमारा उद्देश्य है कि छात्रों को मजबूत नींव, वैचारिक स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाया जाए।”
AESL का यह नया केंद्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और सीखने के अनुकूल वातावरण से सुसज्जित है, जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को प्रभावशाली बनाएगा।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) देशभर में 400 से अधिक केंद्रों के साथ 4 लाख से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान कर रहा है। पिछले 35 वर्षों में संस्था ने एक मजबूत ब्रांड और विश्वसनीयता स्थापित की है।AESL का उद्देश्य छात्रों की वास्तविक क्षमता को पहचान कर उन्हें उनकी शैक्षणिक सफलता के लिए सक्षम बनाना है। संस्थान छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाता है और व्यक्तिगत ज़रूरतों के अनुसार लचीले कार्यक्रम व नवीनतम तकनीकों द्वारा समर्थित शिक्षण पद्धतियाँ प्रदान करता है।हजारीबाग में इस केंद्र की शुरुआत के साथ AESL ने क्षेत्र के छात्रों को श्रेष्ठ परीक्षा तैयारी का अवसर प्रदान किया है, जो निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे