राष्ट्रीय समाचार डेस्क
झारखंड के चरही घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल।
हजारीबाग (झारखंड) — रामगढ़-हजारीबाग रोड पर चरही घाटी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में राजहंस कंपनी की बस समेत दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बस ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले घाटी में एक ट्रक पलट गया। उसके पीछे आ रहे दूसरे ट्रक ने उस पलटे ट्रक में टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही राजहंस कंपनी की बस भी दूसरे ट्रक से जा टकराई।
मृतकों में बस ड्राइवर समेत 5 लोग
हादसे में राजहंस बस के ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे