बोकारो में लाठीचार्ज से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने पांच वाहनों में लगाई आग, शहर में तनाव।
बोकारो:- लाठीचार्ज में युवक प्रेम महतो की मौत के बाद बोकारो में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को बोकारो बंद का ऐलान किया और विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पांच बड़े वाहनों और एक बाइक में आग लगा दी। इसके अलावा, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया गया।गुस्साए विस्थापितों ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल को भी जाम कर दिया और दोषी अधिकारियों व जवानों के निलंबन की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।विरोध प्रदर्शन के तहत प्रदर्शनकारियों ने BSL के मेन गेट और CEZ गेट को बंद कर दिया है।साथ ही, एडीएम बिल्डिंग और अस्पताल के सामने भी प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई है, जिससे प्रशासन के लिए हालात को संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति को काबू में करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन शहर में तनाव अभी भी बना हुआ है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे