Search
Close this search box.
Search
Close this search box.
Home » अंतरराष्ट्रीय समाचार » 12 घंटे की चर्चा के बाद कल लोकसभा से WAQF Adjustment बिल पास

12 घंटे की चर्चा के बाद कल लोकसभा से WAQF Adjustment बिल पास

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

12 घंटे की चर्चा के बाद कल लोकसभा से WAQF Adjustment बिल पास!

Delhi:- लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। आज यह बिल राज्यसभा में पेश होगा।

चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल फाड़ दिया। उन्होंने कहा- इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- वक्फ में गैर इस्लामिक नहीं आएगा। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। वोट बैंक के लिए माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है।

खड़गे बोले- मेरे पास वक्फ की 1 इंच जमीन नहीं: अनुराग ठाकुर आरोप साबित करें या इस्तीफा दें; वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होगा

वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में पास हो गया है। इसे आज राज्यसभा में रखा जाएगा। टाइम्स न्यूज रांची। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को उनपर लगाए आरोपों को साबित करने या पद से इस्तीफा देने की चुनौती दी।खड़गे ने कहा कि अनुराग ठाकुर के आरोपों से उनकी छवि को नुकसान हुआ है। अगर उनके आरोपों में सच्चाई है तो वह सबूत पेश करें, या फिर सांसद का पद छोड़ें।उन्होंने आगे कहा- अगर अनुराग ठाकुर उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के वक्फ बोर्ड की 1 इंच भी जमीन पर कब्जे को साबित कर देते हैं, मैं अपने पद (राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष) से इस्तीफा दे दूंगा।दरअसल, अनुराग ठाकुर ने बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने खड़गे पर घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा- कर्नाटक में जो घोटाले हुए उसमें इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी आता है।जैसे ही अनुराग ठाकुर ने खड़गे का नाम लिया सदन में हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, हंगामा बढ़ने पर अनुराग ठाकुर ने खड़गे का नाम वापस ले लिया। सदन के रिकॉर्ड से भी इस बयान को हटा दिया गया था।

राहुल बोले- चीन का हमारी 4 हजार किमी जमीन पर कब्जा, सरकार क्या कर रही

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि चीन के मुद्दे पर सरकार क्या कर रही है। चीन ने भारत की चार हजार किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। हमें हमारी जमीन वापस मिलनी चाहिए।

तमिलनाडु सीएम स्टालिन बोले- बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने लोकसभा में वक्फ बिल का विरोध जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।उन्होंने कहा- इसने संवैधानिक सिद्धांतों को कमजोर किया है, जबकि अधिकांश भारतीय पार्टियों ने इसका विरोध किया था।दरअसल, स्टालिन गुरुवार को वक्फ बिल के पारित होने के विरोध में विधानसभा में काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे।

सोनिया बोलीं- बिल जबरन पारित किया गया, सरकार देश को रसातल में ले जा रही!

सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में जबरन पारित करवाया है। यह विधेयक संविधान पर एक हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी रूप से तोड़ने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।सोनिया ने कांग्रेस सांसदों से कहा- मोदी सरकार देश को रसातल में ले जा रही है। वह संविधान को ध्वस्त करना चाहते हैं। संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा। टाइम्स न्यूज रांची। वन नेशन-वन इलेक्शन बिल भी संविधान का एक और उल्लंघन है। हम इसका विरोध करेंगे। कांग्रेस सांसद मोदी सरकार की भारत को निगरानी राज्य में बदलने की मंशा को उजागर करें।

जबलपुर में कैथोलिक पादरियों पर हमले का विरोध में लोकसभा में विपक्ष का वॉकआउट

जबलपुर में कैथोलिक पादरियों पर हुए कथित हमले के विरोध में विपक्षी दलों ने गुरुवार को लोकसभा से वॉकआउट किया। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने सदन में यह मुद्दा उठाने की कोशिश की।सत्र शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए गलियारे में खड़े हो गए और इस मामले पर चर्चा की मांग की। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसके बाद, विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

शाहनवाज बोले- शाह ने विपक्ष की भ्रांतियों को ध्वस्त किया

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- कल अपने भाषण से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को ध्वस्त कर दिया है।उन्होंने कहा- विपक्ष इस विधेयक पर केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है। यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित होगा। पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया है।

प्रतापगढ़ी बोले- वक्फ संशोधन विधेयक टैरिफ से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- संसद रात में 2 बजे तक चल कर रही थी, उधर अमेरिका टैरिफ लगा रहा था। देश और विशेष रूप से BJP के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि वक्फ संशोधन विधेयक लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक प्रायोजित कार्यक्रम था।उन्होंने कहा- ये सरकार सिर्फ देश की जनता का ध्यान भटकाना चाहती है ताकि अमेरिका जो टैरिफ लगा रहा है, उस पर कोई बात ना करे।केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- अगर हमने यह संशोधन बिल पेश नहीं किया होता, तो जिस इमारत में हम बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में नहीं आती तो कई अन्य संपत्तियां भी गैर-अधिसूचित हो गई होतीं।

आजादी के बाद 1954 में वक्फ एक्ट पहली बार बना। उस समय स्टेट वक्फ बोर्ड का भी प्रावधान किया गया था। उस वक्त से कई संशोधनों के बाद 1995 में वक्फ एक्ट बना। टाइम्स न्यूज रांची। उस वक्त किसी ने नहीं कहा कि ये गैरसंवैधानिक है। आज जब हम उसी बिल को सुधारकर ला रहे हैं तो आप कह रहे हैं कि यह गैरसंवैधानिक है। आप सब कुछ छोड़कर जिसका लेना-देना नहीं है, उसका जिक्र कर लोगों को बरगला रहे हैं।रिजिजू ने कहा कि 2013 में इलेक्शन में कुछ ही दिन बचे थे। 5 मार्च 2014 को 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया गया। चुनाव में कुछ दिन बाकी थे, आप इंतजार करते। आपने सोचा कि वोट मिलेंगे, लेकिन आप चुनाव हार गए।

शाह बोले-वक्फ बिल चोरी के लिए नहीं, गरीबों के लिए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘वक्फ बिल चोरी के लिए नहीं, गरीबों के लिए है। एक मेंबर कह रहे हैं, अल्पसंख्यक स्वीकार नहीं करेंगे, क्या धमकी दे रहे हो भाई। संसद का कानून है, स्वीकार करना पड़ेगा।’उन्होंने कहा- वक्फ में एक भी गैर इस्लामिक नहीं आएगा। ऐसा कोई प्रोविजन भी नहीं है। वोट बैंक के लिए माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है। वक्फ एक अरबी शब्द है। टाइम्स न्यूज रांची। इसका मतलब है अल्लाह के नाम पर धार्मिक उद्देश्यों के लिए संपत्ति का दान। दान उसी चीज का किया जाता है, जिस पर हमारा हक है।

अखिलेश बोले- रिजिजू बताएं, उनके राज्य में चीन ने कितने गांव बसाए

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मंत्री बोल रहे हैं कि डिफेंस और रेलवे की जमीन भारत की है। मैं भी यह मानता हूं। क्या डिफेंस और रेलवे की जमीनें नहीं बेची जा रही हैं। वक्फ की जमीन से बड़ा मुद्दा वो जमीन है, जिस पर चीन ने अपने गांव बसा लिए हैं। कोई सवाल न करे इसलिए यह बिल लाया जा रहा है। जिस प्रदेश से मंत्री आते हैं कम से कम यह तो बता दें कि चीन ने कितने गांव बसा लिए हैं।

DMK सांसद बोले- मंत्री की स्पीच JPC रिपोर्ट से मैच कर जाए तो इस्तीफा दे दूंगा

DMK सांसद ए राजा ने कहा, मंत्रीजी (किरेन रिजिजू) ने कुछ देर पहले बेहद गर्व के साथ भाषण दिया है। मैं हिम्मत के साथ कहता हूं कि कल आप अपनी स्पीच के टेक्स्ट को JPC की रिपोर्ट से मिलाइएगा। मैच कर जाए तो इस सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा। ये कहानी गढ़ रहे हैं कि संसद वक्फ बोर्ड को दे दी गई होती।

JDU ने कहा- बिल कहीं से मुसलमान विरोधी नहीं

जेडीयू सांसद और केंद्र सरकार में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा, ‘ये नैरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि ये बिल मुसलमान विरोधी है। ये बिल कहीं से मुसलमान विरोधी नहीं है। वक्फ कोई मुस्लिम संस्था है क्या? वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, एक ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के कल्याण के लिए काम करता है। उस ट्रस्ट को ये अधिकार होना चाहिए कि वो सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करे जो नहीं हो रहा है।

ठाकुर बोले- भारत में अंबेडकर का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर बोले- भारत को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए। खाता न बही, जो वक्फ कहे, वही सही। आपको तय करना है कि आपको वक्फ के साथ रहना है या संविधान के साथ रहना है।

केसी वेणुगोपाल बोले- भारत माता को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा- हमारे यहां भारत माता को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। रिजिजूजी इस बिल में आप नॉन मुस्लिम को बोर्ड में ला रहे हैं। वैष्णो देवी टेम्पल एक्ट में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर चेयरमैन होगा, अगर वो हिंदू नहीं है तो किसी को नॉमिनेट कर सकता है। मैं इसका समर्थन कर सकता हूं। आप वक्फ बोर्ड के साथ भेदभाव क्यों कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड भी धार्मिक है। केरल में देवस्थानम बोर्ड में विधायक किसी को नॉमिनेट कर सकता है, वो विधायक हिंदू होगा। मुस्लिम नहीं होगा। किसी मुस्लिम और क्रिश्चियन विधायक के पास ये अधिकार नहीं है कि देवस्थानम बोर्ड के मेंबर को चुने।

*Times News Ranchi*

Ashish Yadav

Author: Ashish Yadav

खबर वही जो सबको रखे आगे

Leave a Comment

Rashtriy Samachar हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

कैप्टन कूल एमएस धोनी मना रहे 44वां जन्मदिन, क्रिकेट से बिजनेस तक कायम है उनका जलवा

कैप्टन कूल एमएस धोनी मना रहे 44वां जन्मदिन, क्रिकेट से बिजनेस तक कायम है उनका जलवा रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन

Chatra Suicide: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

Chatra Suicide: पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़ चतरा:-चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत

ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश

ओरिया में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, हिन्दू समुदाय ने दिया एकता का संदेश राष्ट्रीय समाचार डेस्क हज़ारीबाग़:-हजारीबाग सदर प्रखंड के

चौपारण और बरही में देर रात उत्पाद विभाग की छापेमारी, दो होटल संचालक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद

चौपारण और बरही में देर रात उत्पाद विभाग की छापेमारी, दो होटल संचालक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद राष्ट्रीय समाचार डेस्क हजारीबाग:-हजारीबाग जिले के चौपारण

Live Cricket