हजारीबाग में युवक की हत्या से मचा कोहराम
आक्रोशित लोगों ने खीरगांव सड़क किया जाम, हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग
हजारीबाग :-बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खीरगांव नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक का शव बगल की बाकर गली से बरामद होते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर खीरगांव मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
क्रोधित लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। साथ ही मृतक के छोटे भाई को सरकारी नौकरी और परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने प्रभात कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि पुलिस अभी तक हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है।
इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाकर गली क्षेत्र में लगातार चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ी हैं। अंधेरे के कारण गली में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। महिलाओं और बच्चों का सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया है।
परिजन सदमे में
मृतक प्रभात कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि प्रभात की किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह एक साधारण जीवन जीता था।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे