हजारीबाग का ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस शांति और उल्लास के साथ संपन्न
40 घंटे तक चला जुलूस, 1300 से अधिक श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर, रिम्स रेफर।
हजारीबाग:-जिले का ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस इस बार भी भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। करीब 40 घंटे तक लगातार चले इस जुलूस में 87 आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिसमें अनुमानित 5 लाख से अधिक रामभक्तों की भीड़ उमड़ी। महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी जुलूस में खास रही।
डीसी नैंसी सहाय ने रचा इतिहास
हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय लगातार चौथी बार रामनवमी जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराकर जिले के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। 100 वर्षों के रामनवमी इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी डीसी ने लगातार चार बार इस आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है।
1300 से अधिक श्रद्धालु हुए घायल
रामनवमी के परंपरागत हथियार प्रदर्शन के दौरान 1300 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए। इनमें से 350 का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया, जबकि 1000 से अधिक घायल श्रद्धालुओं का इलाज शहर के विभिन्न मेडिकल स्टॉलों पर किया गया। गंभीर रूप से घायल 35 श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो घायलों दीपू ठाकुर व सुनील कुमार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाएं रहीं मुस्तैद
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे शहर में 20 मेडिकल स्टॉल लगाए गए थे। इसके अलावा सामाजिक संगठनों ने भी चिकित्सा शिविर लगाए। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 80 यूनिट रक्त का स्टॉक रखा गया था, ताकि आपात स्थिति में किसी भी घायल को रक्त की कमी न हो।
पुलिसकर्मियों को तीन दिन की छुट्टी
रामनवमी जुलूस में दिन-रात तैनात रहे पुलिसकर्मियों को एसपी ने तीन दिन की छुट्टी देने की घोषणा की।जुलूस की समाप्ति के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने हजारीबाग वासियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।
आशीष यादव की रिपोर्ट
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे