ब्रेकिंग न्यूज़
हज़ारीबाग में चली दिनदहाड़े गोलीबारी।
श्री ज्वेलर्स पर 7 राउंड फायरिंग, अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं!
हजारीबाग:-हज़ारीबाग शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर के पॉश इलाके में स्थित श्री ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े 7 राउंड गोलीबारी से सनसनी फैल गई। यह वारदात उस वक्त हुई जब दुकान में ग्राहक मौजूद थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावर हथियार से लैस थे और बिना किसी डर के दुकान के बाहर से फायरिंग कर बाइक पर सवार होकर निकल गए। सौभाग्यवश किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में भारी दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।लगातार हो रही अपराधिक वारदातें, दिन में गोलीबारी, और पुलिस की विफलता — हजारीबाग के लोग पूछ रहे हैं:“शहर में आख़िर कब लौटेगा कानून का डर?”
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे