विंग कमांडर व्योमिका सिंह: ऑपरेशन सिंदूर की नायिका, जिसने दुश्मन को दिया करारा जवाब।
भारतीय सेना की महिला शक्ति ने रचा पराक्रम का नया इतिहास।
नई दिल्ली:- भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में की गई जवाबी कार्रवाई में एक नया इतिहास रचा गया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाली दो महिला सैन्य अधिकारियों में से एक रही विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जो भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्यरत हैं।प्रेस कांफ्रेंस में देश को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि यह केवल जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता पर किए गए प्रहार का दृढ़ और निर्णायक उत्तर था। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान भविष्य में कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई करता है, तो भारतीय सेना पहले से अधिक सटीक और प्रभावशाली तरीके से जवाब देने के लिए तैयार है।व्योमिका सिंह को हेलीकॉप्टर उड़ाने का 2500 घंटे से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के कठिन इलाकों में कई रेस्क्यू और ऑपरेशनल मिशनों का नेतृत्व किया है। 2020 में अरुणाचल प्रदेश में एक चुनौतीपूर्ण मिशन के दौरान उन्होंने दर्जनों लोगों की जान बचाई थी।दिलचस्प बात यह है कि व्योमिका सिंह का नाम उनके माता-पिता ने विशेष रूप से “आकाश में रहने वाली” सोचकर रखा था और उन्होंने इसे सार्थक कर दिखाया। वे एनसीसी से जुड़ने के बाद एयरफोर्स में शामिल हुईं और 2019 में फ्लाइंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन प्राप्त किया।
2021 में उन्होंने हिमालय की ऊंची चोटियों में शामिल माउंट मणिरंग (21650 फीट) के पर्वतारोहण अभियान में भी भाग लिया था।
इस सैन्य कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। प्रेस वार्ता में उपस्थित एक और अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी थीं, जिन्होंने सेना की तैयारी और संकल्प को विश्व के समक्ष स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।ऑपरेशन सिंदूर न केवल सैन्य सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की नारी शक्ति का उद्घोष भी है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह आज देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे