रांची में NIA कोर्ट के जज को धमकी, नक्सली को जेल से छोड़ने की धमकी से मचा हड़कंप
पुलिस को स्पीड पोस्ट से मिली चिट्ठी, कोतवाली थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस टीम
रांची:-राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत के एक न्यायाधीश को धमकी भरी चिट्ठी भेजे जाने से हड़कंप मच गया है। स्पीड पोस्ट के ज़रिए भेजी गई यह चिट्ठी रांची पुलिस के हाथ लगी है, जिसे दो लिफाफों में बंद करके भेजा गया था। इस गंभीर मामले को लेकर रांची के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।धमकी 11 अप्रैल को मिली, जिसमें जज पर हमला करने और जेल ब्रेक की बात कही गई है। चिट्ठी में जेल में बंद नक्सली शीला मरांडी और प्रशांत बोस को रिहा करने की मांग की गई है। इसके अलावा, घटना को अंजाम देने के लिए शूटर को पैसे देने का भी ज़िक्र है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों लिफाफों में प्रेषक के रूप में अलग-अलग नाम और पते दिए गए हैं। भीतरी लिफाफे में एक मोबाइल नंबर (926447**91) भी लिखा मिला है, जो कथित तौर पर राहुल नामक व्यक्ति के नाम पर JCERT बोर्ड, रांची से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।धमकी भरी चिट्ठी में जिन प्रेषकों का नाम सामने आया है, उनमें अनामिका इंटरप्राइजेज प्रा. लि., खेलगांव, लालगंज रोड नंबर तीन, और खूंटी जिला के कर्रा निवासी साकेत तिर्की शामिल हैं।पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चिट्ठी की पृष्ठभूमि क्या है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और NIA कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे