भारत-पाक तनाव के बीच टली अमित शाह की झारखंड यात्रा, अंतरराज्यीय परिषद की बैठक स्थगित
रांची:-भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब उच्च स्तरीय बैठकों पर भी पड़ता दिख रहा है। इसी क्रम में 10 मई को रांची में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की 27वीं बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करनी थी। वे इसके लिए 9 मई को रांची आने वाले थे।हालांकि बैठक स्थगित करने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फैसला भारत-पाक तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। परिषद के सदस्य राज्यों – झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल – को इस निर्णय की सूचना दे दी गई है। बैठक की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक में आम तौर पर राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग, विकास योजनाएं, सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है। ऐसे में इसका स्थगन एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे