बोकारो में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
4 लाख की शराब और स्प्रिट जब्त, मुख्य सरगना की तलाश जारी
बोकारो :-उत्पाद विभाग की टीम ने बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित सरैयाटांड़ बस्ती में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से करीब 346 लीटर तैयार अंग्रेजी शराब, 350 लीटर कच्चा स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों के नकली रैपर, खाली बोतलें, ढक्कन, मिक्सिंग मशीन और पंचिंग मशीन जब्त की है।
मिट्टी के मकान में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री सरैयाटांड़ बस्ती निवासी छत्रु महतो के मिट्टी के मकान में संचालित की जा रही थी। इस नेटवर्क का मुख्य सरगना शंभू साव बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
4 लाख रुपये की शराब जब्त
उत्पाद विभाग के अनुसार, जब्त शराब और स्प्रिट की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
लंबे समय से बदनाम इलाका
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरैयाटांड़ बस्ती और उसके आसपास के इलाके लंबे समय से अवैध शराब के गढ़ के रूप में बदनाम रहे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी शंभू साव की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे