नोएडा में कोरोना का पहला मामला आया सामने
गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी कोरोना की दस्तक, 55 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
नोएडा –गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। महिला को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, महिला को बीते कुछ दिनों से बुखार और खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए संबंधित क्षेत्र को सैनेटाइज और निगरानी जोन घोषित कर दिया है।गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव मोड में है और संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे