डॉ. यामिनी सहाय बनीं दर्शनशास्त्र विभाग की नई विभागाध्यक्ष
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो वर्षों के लिए किया कार्यवाहक नियुक्ति का आदेश जारी
हजारीबाग –विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में डॉ. यामिनी सहाय को विभागाध्यक्ष (कार्यवाहक) के रूप में नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. सहाय आगामी दो वर्षों तक इस पद का दायित्व संभालेंगी।डॉ. सहाय वर्तमान में दर्शनशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें सोमवार को औपचारिक रूप से विभागाध्यक्ष का पदभार सौंपा जाएगा। निवर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह को निर्देश दिया गया है कि वे उन्हें यह जिम्मेदारी हस्तांतरित करें।ज्ञात हो कि डॉ. अमित कुमार सिंह ने विगत दो वर्षों से विभागाध्यक्ष के साथ-साथ योग केंद्र के निदेशक का दायित्व भी सफलतापूर्वक निभाया है। उनका विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 21 मई 2025 को समाप्त हो चुका है, जबकि योग केंद्र का दायित्व अभी भी उनके पास रहेगा।डॉ. यामिनी सहाय वर्ष 2015 से दर्शनशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने इससे पूर्व के.बी. महिला महाविद्यालय (2013–15) और सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय, दुमका में भी अध्यापन का अनुभव प्राप्त किया है। विशेष रूप से पाश्चात्य नीतिशास्त्र में उनकी विद्वता उल्लेखनीय है।विभागाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति से विभाग में शोध, नवाचार और अकादमिक वातावरण को मजबूती मिलने की अपेक्षा जताई जा रही है।इस अवसर पर विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक विजय कुजुर, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने डॉ. सहाय को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में विभाग की प्रगति की कामना की।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे