झारखंड में मॉनसून अलर्ट: मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को दिए निर्देश
भारी बारिश के बीच सभी जिलों में अलर्ट मोड, जल जमाव व नुकसान के आकलन का आदेश
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों में दवाएं और कंट्रोल रूम रहें सक्रिय
रांची, झारखंड:-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और जलजमाव की स्थिति को देखते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश से प्रभावित इलाकों में तेजी से राहत कार्य सुनिश्चित करें और नुकसान का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने, वॉटरफॉल जैसे पर्यटन स्थलों पर NDRF और सुरक्षा कर्मी तैनात करने तथा बीमारियों से बचाव हेतु छिड़काव कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के प्रमुख बिंदु:
- भारी बारिश से हुए नुकसान का तुरंत आकलन कर सरकार को भेजें रिपोर्ट
- जल जमाव वाले इलाकों में करें दवा का छिड़काव
- कंट्रोल रूम रहे पूर्ण रूप से सक्रिय
- वॉटरफॉल, बराज जैसे स्थानों पर रखें सुरक्षा कर्मी
- अवैध बालू खनन पर लगाएं रोक
- सर्प दंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएं ज़रूरी दवाएं
- सड़कों, पुल-पुलिया की तत्काल मरम्मत के लिए हो त्वरित कार्यवाही
इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार समेत सभी जिलों के उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
Author: Ashish Yadav
खबर वही जो सबको रखे आगे